टीम शैलेंद्र ने किया पंडरा बाजार समिति के व्यापारियों से मुलाकात

बिरसा भूमि लाइव

रांची : टीम शैलेंद्र ने अपनी पूरी टीम के साथ पंडरा बाजार समिति का दौरा किया और वहां के व्यापारियों से मुलाकात की। टीम शैलेंद्र के प्रवक्ता एवं उम्मीदवार अनीश कुमार सिंह ने कहा की उनकी पूरी टीम पंडरा बाज़ार समिति के बढ़ाये हुए किराये का पुरजोर विरोध करती है और बाजार समिति के व्यापारियों द्वारा लिए जाने वाले हर निर्णय में उनके साथ खड़ी है। ना तो किसी प्रकार की मूलभूत सेवा बाज़ार समिति को मिल पाती है, ना ही सुरक्षा उपलब्ध है फिर भी इस तरह की दमनकारीं नीति दिखाते हुए किराया बढ़ाना पूरी तरह से अनुचित है। पदयात्रा में शैलेंद्र सुमन, सीएस विनोद कुमार बख्शी, अनीश सिंह, सुनील अग्रवाल, संतोष उरांव, धीरज ग्रोवर, जसविंदर सिंह, रमेश कुमार महतो, संजय सिंह, राजीव थेपरा अजय कुमार सहित कई सदस्य शामिल थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles