बिरसा भूमि लाइव
रांची : टीम शैलेंद्र ने अपर बाज़ार में अपना चैंबर चुनावी अभियान चलाते हुए कई व्यवपारियों से मुलाक़ात की और मौजूदा व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की। जेजे रोड, नार्थ मार्केट रोड, कुंज़लाल स्ट्रीट, सेवासदन रोड तथा श्रद्धानन्द रोड में पदयात्रा करते हुए शैलेंद्र सुमन ने कहा कि इस बार चैंबर में जिस तरह से लोकतंत्र को ख़त्म करने की कोशिश की गई है, उसी गलत मंशा को रोकने के लिए उनकी टीम खड़ी हुई है।
कई पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों के साथ व्यवसायों का इस बार के चुनाव में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है, और इस बार का परिणाम ऐतिहासिक के साथ साथ दूरगामी भी होगा। अपर बाजार पदयात्रा में शैलेंद्र सुमन, अनीश सिंह, सुनील अग्रवाल, पारस जैन, राजीव ठेपड़ा, संतोष उरांव, संजय सिंह, जसविंदर सिंह, अजय कुमार, शैलेश्वर दयाल सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहें ।