टी-20 वर्ल्ड कप : न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान महा मुकाबला आज

बिरसा भूमि लाइव

  • भारत और पाकिस्तान 8वीं बार होंगे आमने-सामने

नई दिल्ली : टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार शाम भारत और पाकिस्तान 8वीं बार आमने-सामने होंगे। इस महा मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के प्रशंसकों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। हालांकि वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच अबतक हुए मुकाबलों के नतीजों को देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार शाम 8 बजे से न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इसके लिए शाम साढ़े सात बजे टॉस होगा।

इस मैच में दर्शकों की भारी उत्सुकता के बीच रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के सितारे विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत अपना जौहर दिखाएंगे तो पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी पर सबकी निगाहें होंगी। हालांकि पिच को देखते हुए कहा जा रहा है कि इस पर बल्लेबाजी काफी मुश्किल होगी। पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार मानी जा रही है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम फायदे में रहेगी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles