सस्पेंस खत्म! ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे सीएम हेमंत सोरेन

बिरसा भूमि लाइव

  • सीएम के आने को लेकर ईडी ऑफिस के बाहर बढ़ाई गयी थी सुरक्षा

रांची : जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी कर आज (गुरुवार) को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि सीएम ईडी ऑफिस आएंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन अब जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक सस्पेंस खत्म हो गया है। और सीएम हेमंत सोरेन इडी के समक्ष पेश नहीं होंगे।

मालूम हो कि इससे पूर्व सीएम हेमंत के आने की खबर को लेकर ईडी और रांची पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर गुरुवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। ईडी दफ्तर के आसपास सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी। वहीं, एयरपोर्ट रोड भी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था।

दूसरी बार भेजा गया था समन

बीते 19 अगस्त को ईडी ने मुख्यमंत्री को दूसरा समन भेजा था और 24 अगस्त को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारी सीएम से उनके और उनके परिवार की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेंगे। इससे पहले आठ अगस्त को भी ईडी ने हेमंत सोरेन को समन भेजकर 14 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था। लेकिन वो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर कहा था समन वापस ले, वे कानूनी सलाह ले रहे हैं। कानूनी प्रक्रिया के तहत ईडी से निपटेंगे। मुख्यमंत्री ने लिखा आपका (ईडी) इस मामले में किया गया समन गैर कानूनी है। वे कानूनी सलाह लेकर ही आगे बढ़ेंगे।

हेमंत सोरेन ने ईडी को चिट्ठी लिख कर दी थी चुनौती

ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आरसी- 25/23 (ईसीआईआर) में समन किया है। इससे पहले 17 नवंबर 2022 को ईडी ने अवैध खनन मामले में हेमंत सोरेन से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान ईडी ने उनसे पत्थर खनन से जुड़े कई सवाल किये थे। साथ ही हेमंत सोरेन से संपत्ति की पूरी जानकारी मांगी थी। उस वक्त हेमंत सोरेन ने ईडी को एक खुली चिट्ठी लिख कर चुनौती दी थी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles