बिरसा भूमि लाइव
- टीबी फोरम, Task Force for TB Free Initiative एवं TB Comorbidity की हुई समीक्षात्मक बैठक
गुमला : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में टीबी फोरम तथा Task Force for TB Free Initiative एवं TB Comorbidity की बैठक आयोजित की गई। बैठक में टीबी के संभावित मरीजों की जांच की अद्यतन स्थिति, टीबी नोटिफिकेशन, निक्षय मित्र की अद्यतन स्थिति, एमडीआर मरीज, सीबीनेट तथा टुनेट जांच की स्थिति तथा टीबी मुक्त गुमला जिला हेतु तैयार किए गए Strategic Plan की समीक्षा बिन्दुवार की गई। उपायुक्त द्वारा डीआर टीबी सेन्टर हेतु दो कमरा उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया तथा नेतरहाट जांच लैब में पानी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
टीबी के मरीजों से संक्रमण की कड़ी को कैसे तोड़ा जा सके ताकि इसका फैलाव पूर्णतः बन्द हो इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता प्रदान करने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही सरकार की ओर से चलाये जा रहे टीबी प्रिवेंनस थेरेपी टीपीटी हेतु टीबी मरीज के घर के परिवार जनों को सुरक्षा हेतु दिए जाने वाले आएनएच की जानकारी प्राप्त की। उन्होने टीबी मरीजों के घरवालों को अबतक टीपीटी के तहत सुरक्षा हेतु जानकारी ली।
इस दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डा० गणेश राम द्वारा टीबी फोरम के विषय में जानकारी देते हुए कहा गया कि टीबी से प्रभावित लोगों में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने, समय समय पर टीबी फोरम के द्वारा समीक्षा करने, टीबी रोगियों की चिन्ता और जरूरतों तथा उनके बेहतर विकास के लिए संगठनों की एक श्रृंखला तैयार करने इत्यादि के विषय में बताया गया। उनके द्वारा टीबी रोगी की देखभाल, जांच केन्द्रों के बीच उनके संवाद को सक्षम करना, पोषण संबंधी सहायता इत्यादि तथा जिला टीबी फोरम की बैठक प्रत्येक छः माह में एक बार करने के विषय में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि टीबी फोरम कमिटि के द्वारा ही टीबी मुक्त गुमला जिला हेतु कार्य संपादित किए जायेंगे ।
बैठक में गुमला जिला एनटीईपी द्वारा टीबी मुक्त गुमला जिला बनाने हेतु तैयार किए गए Strategic Plan का विमोचन उपायुक्त, गुमला, उपविकास आयुक्त, गुमला तथा जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, गुमला द्वारा किया गया। इस कार्ययोजना को जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को भेजा जायेगा। कार्ययोजना में दिए गए समयावधि के अनुसार गांव पंचायतों को टीबी मुक्त करने की दिशा में कार्य किए जाएंगे।
बैठक में मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त, गुमला, डा० गणेश राम, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, गुमला, पंचायत प्रतिनिधिगण, एनजीओ पार्टनर क्रमशः पीरामल स्वास्थ्य एवं रीच इण्डिया के प्रतिनिधि, निर्मल कुजुर टीवी चैम्पियन, राजेश उरांव, एवं जयपाल महली, टीबी सर्वाइवर तथा राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के डीपीसी विनय कुमार गुप्ता, डीपीएस, उदय प्रताप ओहदार, डीईओ, मुकेश कुमार सिंह, पीपीएस कॉओडिनेटर हरिशंकर मिश्रा, एसटीएस सुधांशु भूषण मिश्रा उपस्थित थे।