श्री कृष्ण जन्मोत्सव 6 व 7 सितंबर को अल्बर्ट एक्का चौक के आयोजन स्थल पर मनाया जाएगा

बिरसा भूमि लाइव

  • कृष्ण उत्सव के मंच निर्माण के लिए भूमि पूजन

रांची : श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, रांची के सानिध्य में अलबर्ट एक्का चौक के मेन रोड में 6 व 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। गुरुवार को मेन रोड स्थित आयोजन स्थल पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए बन रहे नाट्य, व् झांकी प्रतियोगिता मंच को बनाने के पूर्व भूमि पूजन का कार्य समिति के संरक्षक संजय सेठ और उनकी पत्नी नीता सेठ ने आचार्य की उपस्थिति में कई पदाधिकारियों के साथ पूरा कराया। आज से मंच बनाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

समिति के संरक्षक संजय सेठ व अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया प्रथम दिन 6 सितंबर को संध्या 4:00 बजे से बाहर से आये विशेष कलाकारों द्वारा भाव श्री कृष्ण स्तुति ओर भव नृत्य के साथ कर्यक्रम के साथ प्रस्तुति रखी जायेगी।
इस अवसर पर श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। बाल प्रतियोगिता की प्रभारी ने बताया कि बच्चों की भागीदारी आ रही है। उन्होंने बताया 2 ग्रुप में प्रतियोगिता का कार्य सम्पन्न होगा। प्रथम ग्रुप में 6 महीने से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चे बच्चियां, एवम द्वितीय ग्रुप में 7 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे, बच्चियां भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को प्रथम, द्वितीय, पुरस्कार के अलावा सभी बच्चो के बीच सांत्वना पुरस्कार का भी वितरण किया जायेगा।

सायं 6 बजे भव्य ओर विशाल भगवान के स्वरूप की अलौकिक झांकी का विधिवत उद्घाटन सामाजिक व धार्मिक संस्था के अध्यक्ष, सचिव सहित अतिविशिष्ट ब्यक्तियों के करकमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर भगवान को माखन मिश्री, पंजीरी, पेड़ा, रबड़ी, नारियल लड्डू सहित फलो का भोग लगाकर आम जनो के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बताते चले की 7 सितंबर को संध्या 5:00 बजे दही हांडी- फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नृत्य नाट्य मंचन का आयोजन रखा गया है।

अमर तिलक धारी कानपुर के कलाकारों द्वारा भब्य नृत्य प्रस्तुति सहित पटना के शुभम जटाधारी, व यूपी से पधारे भजन सम्राट रोहित पंडित एवं श्याम दीवानी बनकु सिस्टर के द्वारा भजनों की अमृत वर्षा होगी। मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार ने गोविंदाओं की टीम व बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को 5 सितंबर के पूर्व मेन रोड, केडिया साईकिल व स्टेशन रोड पतंजलि में सतीश सिन्हा से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन करा लेने का आग्रह किया है।

भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक संजय सेठ, पत्नी नीता सेठ, अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव जवाहर तनेजा, संयोजक कुणाल आजमानी, संजय जायसवाल, रविन्द्र मोदी, मिडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, राज वर्मा, नीरज चौधरी, संजय सिंह, कवलजीत सिंह संटी, पूनम आनंद, संतोष सेठ, रामा शंकर बगड़िया, रवि मुंडा, बिपिन वर्मा, नीरज कुमार, जुगल दरगड, अमित चौधरी, मनीष लोधा, वीरेंद्र गुप्ता, राजू रजक, बलराम, तुषार विजयवर्गीय, नेहा सिंह सहित काफी संख्या में सदस्य थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles