अधूरे पड़े स्टांप वेंडर के दुकान निर्माण के कार्य को किया गया पूर्ण, 10 नए दुकानों का उद्घाटन

बिरसा भूमि लाइव

10 वर्षों का प्रयास हुआ सफल, स्टांप वेंडर्स को अब अपनी दुकान

गुमला: गुरुवार को कोर्ट परिसर में अंतर्गत स्टैंप वेंडर्स के लिए 10 नए दुकानों का उद्घाटन उपायुक्त सुशांत गौरव की उपस्थिति में वेंडर्स के हाथों किया गया। पिछले बहुत वर्षों पूर्व कोर्ट परिसर में विधायक मद से स्टांप वेंडर्स के लिए दुकान बनाया जा रहा था, परंतु किसी कारण वश दुकान निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया। स्टांप वेंडर्स ने इस विषय में उपायुक्त को जानकारी दी एवं दुकान की आवश्यकता से उपायुक्त सुशांत गौरव को अवगत कराया। जिसे उपायुक्त ने अपने संज्ञान में लेते हुए उन सभी दुकानों का पुनः निर्माण कराते हुए उसे पूर्ण कराया। स्टांप वेंडर्स के लिए कुल 10 दुकानों का निर्माण कराया गया एवं दुकानों के सामने शेड की भी सुविधा दी गई है। उक्त सभी दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से कराया जाएगा।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्टांप वेंडर्स को एक सम्मान जनक स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दुकानों का निर्माण किया है। जिससे न केवल स्टांप वेंडर्स को एक अच्छी स्थान मिलेगी बल्कि इन दुकानों के निर्माण हो जाने से इस पूरे परिसर को शोभा भी बढ़ी है।

इस दौरान वेंडर्स ने उपायुक्त के इस सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद किया । वेंडर्स ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से वे इस दुकान के निर्माण के लिए प्रयास कर रहे थे। उपायुक्त की पहल से इन दुकानों के निर्माण कार्य 3 माह के अंदर पूर्ण कर लिए गए एवं आज इसका उद्घाटन कर दिया गया। दुकानों के निर्माण हो जाने से सभी वेंडर्स ने अपनी खुशी जाहिर की।

मौके पर एसडीओ सदर, प्रशासक नगर परिषद, अंचल अधिकारी गुमला के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी सहित स्टांप वेंडर्स की उपस्थिति रही।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles