बिरसा भूमि लाइव
गुमला : सड़क सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिले में अक्सर चेकिंग प्वाइंट, सड़क निर्माण अथवा सुरक्षा के दृष्टिकोण से गाड़ी चालकों को स्लो गति देने आदि के उद्देश्य से बैरीगेट्स का उपयोग किया जाता है। परंतु अपर्याप्त बैरिकेडिंग के कारण सुरक्षा के लिए कई बार पत्थर और पेड़ की टहनियां डालकर जैसे-तैसे काम निपटाया जाता था। इस समस्या को समझते हुए उपायुक्त ने पिछले सड़क सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठकों में बैरीगेट्स की खरीद करने का निर्णय लिया था जिसकी जिम्मेदारी एसडीओ सदर रवि जैन को दी गई।
उपायुक्त के निर्देश के आलोक में एसडीओ सदर ने सीएसआर की मद से जिले के लिए 50 नए बैरीगेट्स का क्रय किया। जिसके तहत आज गुरुवार को उपायुक्त सुशांत गौरव ने सभी बारीगेट्स को पुलिस प्रशासन को सुपुर्द किया।
उपायुक्त ने बताया उनके द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में किए गए समीक्षा के दौरान अक्सर बैरीगेड्स की कमियों से सड़क सुरक्षा एवं चेकिंग के समय होने वाली समस्याओं को रखा जाता था। जिसे देखते हुए इन सभी बैरीगेड्स की खरीद की गई।जिसे पुलिस प्रशासन को सौंपा गया है। एवं इसका उपयोग जिले भर में आवश्यकता अनुसार की जाएगी। अक्सर सड़कों में स्लो स्पीड हेतु बंपर्स का उपयोग किया जाता है जिसे हर जगह बनाना सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपयोगी नहीं है परंतु इसके जगह बैरीगेड्स के लगाने से दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी ।
इस दौरान अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर, प्रशासक नगर परिषद सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।