शौर्य जागरण यात्रा घाघरा पहुंचा, बजरंग दल के कार्यकर्ता ने किया जोरदार स्वागत

बिरसा भूमि लाइव

घाघरा (गुमला) : घाघरा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रा पहुंचा घाघरा जिसमें बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन एवं गाजे बाजे के साथ घाघरा लोहरदगा सीमांत के पास सैकड़ो लोगों ने मौके पर पहुंचकर शौर्य जागरण यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद यात्रा गम्हरिया सीमांत से भरमन करते हुए घाघरा प्रखंड मुख्यालय पहुंचा।

जहां घाघरा थाना चौक दुर्गा मंदिर के पास रथ पहुंचते ही सैकड़ो महिलाये एवम पुरुष एवं बच्चे पुष्प की वर्षा करते हुए स्वागत किया। घाघरा नगर भ्रमण करते हुए चांदनी चौक पहुंची जहां सैकड़ो की संख्या में उपस्थित महिलायें पुरुष श्रद्धालुओं ने रामसेतु में प्रयुक्त पत्थर की पूजा अर्चना की जहां हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने जय श्री राम का नारा लगाकर स्वागत किया।

चांदनी चौक में धर्म सभा का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया धर्म सभा में अयोध्या से आए स्वामी कृष्णा चेतन ब्रह्मचारी ने कहा कि आज उन सनातनियों भाइयों का जो वर्षों पहले का सपना साकार हुआ जहां भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के सपनों को साकार करने के लिए लाखों हिंदू परिवारों ने अपना बलिदान दिया लेकिन आज हिंदू भाइयों का सपना पूरा हो गया।

उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज में जाति के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है जो गलत है हम अपनी जाति का वर्णन न करें और इसे केवल हिंदू या सनातनी के हैं इसके साथ ही हम सभी को हिंदू समाज को जागृत करना चाहिए और भगवान श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेकर अपना जीवन को सफल बनाना चाहिए उसके बाद शौर्य जागरण यात्रा गुमला के लिए निकल गया।

अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने संयुक्त रूप से की जिसमे प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह अमित ठाकुर आशीष गुप्ता नीरज जायसवाल रूपेश साहू पिंटू गुप्ता अमित ठाकुर आशीष सोनी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण छेत्रो से सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। शौर्य जागरण यात्रा को लेकर पुलिस थी मुस्तैद जगह-जगह पर थी पुलिस की तैनाती

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles