विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत फिलिस्तीन मामले में ‘दो-राष्ट्र समाधान’ को लेकर अपनी स्थिति पर अडिग है। उनका कहना है कि नई दिल्ली क्षेत्र में न्यायपूर्ण एवं दीर्घकालीन शांति के प्रयासों का पुरजोर समर्थन करना जारी रखेगी।
जयशंकर यह बयान मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलत्ती के साथ नई दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि भारत फिलिस्तीन के साथ व्यापक विकास सहयोग बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और वहां संस्थागत क्षमता निर्माण तथा मानव संसाधन विकास को आगे बढ़ाने का इच्छुक है।
जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत-मिस्र संबंधों में दोनों पक्षों ने कई क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी की दिशा में बढ़त की है। उन्होंने शांति प्रयासों में मिस्र की भूमिका की प्रशंसा की और आशा जताई कि शर्म अल-शेख शिखर सम्मेलन भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।
भारत की विदेश नीति में यह दो-राष्ट्र समाधान की प्रतिबद्धता नई नहीं है — जयशंकर ने कहा कि देश हमेशा से इस समाधान का पक्ष रहा है।


