जिला योजना कार्यालय एवं डीएमएफटी मद अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की हुई समीक्षा

बिरसा भूमि लाइव

  • उपायुक्त ने निर्माण कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का दिया निर्देश

गुमला : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में डीएमएफटी एवं जिला योजना कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं अंतर्गत जिले में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने डीएमएफटी एवं योजना कार्यालय के सभी योजनाओं की राशि से किये जा रहे छात्रावास भवन जीर्णोद्धार कार्य, पीसीसी पथ निर्माण, पुलिया निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र निर्माण, तालाब एवं जलाशय जीर्णोद्धार, आंगनवाड़ी केंद्रों निर्माण, विभिन्न सरकारी भवनों के जीर्णोधार इत्यादि कार्य की समीक्षा कर निर्माण कार्य को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही नए योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान उक्त मद से बिजली कनेक्शन संबंधित कार्यों की भी समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी योजनाओं को निर्धारित तिथि के अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि बाद में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

अनटाइड फंड की समीक्षा के क्रम में जिला योजना पदाधिकारी रमन कुमार ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 33 परियोजनाओं के विरुद्ध 15 परियोजना का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें से 18 कार्य प्रक्रियाधीन है। वहीं 2024-24 के 35 योजनाओं के विरुद्ध कुल 10 कार्य पूर्ण है एवं 25 प्रक्रियाधीन है।

जिला योजना पदाधिकारी ने JICA मद अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि JICA मद से अब तक कुल 159 योजनाओं के विरुद्ध 124 योजनाएं पूर्ण कर लिए गए है एवं 35 योजनाएं प्रक्रियाधीन है।

वहीं डीपीओ ने एसएसए मद से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि SSA मद से कुल 44 योजनाओं के विरुद्ध 11 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं जिसमें से 33 योजनाएं प्रक्रियाधीन है।

इसके अलावा जिला योजना अधिकारी ने ये भी जानकारी दी कि एससीए मद के लिए राशि की मांग हेतु केंद्र सरकार को पत्राचार किया गया। जिसपर उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में राशि आवंटित होने के पश्चात अविलंब सभी लंबित बिल्स की भुगतान की जाए। साथ ही डीपीओ ने नीति आयोग अवॉर्ड मनी से 22 नए आंगनवाड़ी निर्माण कार्य करने हेतु स्वीकृति प्राप्त है जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे।इस दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी मद से संबंधित भी समीक्षा की। बैठक के दौरान नए प्रस्तावों पर भी चर्चा करते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता के अलावा सभी एडीएफ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles