दुर्गा पूजा को लेकर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की हुई बैठक

बिरसा भूमि लाइव

  • पुलिस की ओर से सभी पंडाल में रहेगी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम एसडीपीओ मनीष चंद्रलाल
  • चांदनी चौक दुर्गा पूजा समिति में प्रशासन की ओर से सीसीटीवी लगाया जाएगा
  • रात्रि 10:00 बजे से पूर्व 6:00 तक डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया गया

गुमला : दुर्गा पूजा को लेकर घाघरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुवी। बैठक में एसडीपीओ श्री लाल ने सभी पूजा समिति से विसर्जन की तिथि रुटचार्ट एवं विसर्जन में पारंपरिक हथियार के ब्यौरा की जानकारी ली एवं दिए गए ब्यौरा का अक्षरशः पालन का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पूजा पंडाल में अग्निशमन की ब्यवस्था एवं पानी बालू की समुचित ब्यवस्था का भी निर्देश दिया।

सदस्यों ने बताया कि आदर एवं जलका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संध्या आरती के समय सात से साढ़े आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात रखी। देवाकी एवं मिलन चौक के सदस्यों को लाइसेंस के लिए आवेदन दिए जाने का निर्देश दिया गया। ताकि लाइसेंस बने और जिम्मेवारी समझें। रात्रि 10 बजे से पूर्वाह्न 6 बजे तक डीजे बाजा न बजाने का निर्देश दिया गया।

एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि चांदनी चौक में सीसीटीवी प्रशासन की ओर से लगाया जाएगा। पेयजल की ब्यवस्था किये जाने का निर्देश समिति के लोगों को दिया गया। बैठक में कृष्ना कुमार लोहरा, अनिरुद्ध चौबे, प्रदीप प्रसाद, मनोज साहू, शिला कुजूर, मनोज सिन्हा, बिजय साहू, अरुण साहू, भास्कर कुमार, संजय सिंह, शिलावन्ति देवी, सुशीत गोस्वामी, आशीष सोनी सहित आरंगी को छोड़ सभी सात पूजा समिति के प्रतिनिधि शामिल थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles