बिरसा भूमि लाइव
रांची : उपायुक्त-सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार को बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी रांची स्थित ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक आंतरिक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के आधार पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस खोल कर आंतरिक व्यवस्था, ईवीएम के रख-रखाव समेत अन्य मानकों का जायजा उपायुक्त द्वारा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ईवीएम के रख-रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हर हाल में पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, रांची विवेक सुमन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने को कहा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम (PAT) प्रदर्शन मतदाओं के जागरूकता किए जाने हेतु निर्धारित संख्या में मशीने निकाल कर अलग स्ट्रांग रूम में आज रखी गई। वेयर हाउस में मशीने निकाले जाने के दौरान सम्बंधित पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतीक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।