रांची चैलेंजर्स ने जीता “अर्चना-चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बैडमिंटन लीग सीजन–4”

बिरसा भूमि लाइव

रांची : दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा के द्वारा फिट इंडिया मुहीम एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतरगर्त आयोजित “अर्चना – चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बैडमिंटन लीग सीजन– 4” के फाइनल मैच में सीए. अनिल जैन की रांची चैलेंजर्स ने सीए दीपक शर्मा और सीए अर्जुन सिंघानिया की शटल रैप्टर्स को 4-1 से हराकर विजेता टीम बनी। खेलगांव रांची के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम रांची में आयोजित इस लीग में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की कूल आठ टीमे रांची रैकेट्स रेबेल, तक्षशिला स्ट्राइकर्स, रांची चैलेंजर्स, रांची टोर्नेडोइस, जेपीएस स्पार्टन्स, रांची स्मैशर्स, वियांश स्मैशर्स और शटल रैप्टर्स के बीच आयोजित किया गया। प्रारंभिक मैचों के उपरांत रांची चैलेंजर्स के साथ रांची टोरनेडो तथा वियांश स्मैशर्स और शटल रैप्टर्स के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमे रांची चैलेंजर्स ने 3-2 से रांची टॉरनेडो को और शटल रैप्टर्स ने 3–2 से वियांश स्मैशर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों सेमीफइनल में प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला और अधिकतर मैचों का फैसला तीसरे सेट में हुआ।

इस लीग में खेल रहे और दर्शक के रूप में भारी संख्या में आये चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और उनके परिवार के सदस्यों का स्वागत करते हुए इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने कहा कि इस लीग के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपने सदस्यों के बीच खेल कूद के माध्यम से शारीरक स्वाथ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इस लीग के द्वारा हम प्रोफेशनलों के मध्य एक औपचारिक सम्बन्ध भी बनते हैं जो भविष्य में हमारे प्रोफेशनल लाइफ में काफी मददगार साबित होता है। रांची शाखा अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने उपस्थित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिसंबर महीना में रांची शहर में मध्य भारत के प्रमुख शहरों जैसे जयपुर, उदयपुर, आगरा, रायपुर, भोपाल, मेरठ, इंदौर, पटना जैसे इंस्टिट्यूट के 16 शाखाओं के मध्य सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल क्रिकेट टी-20 लीग का आयोजन होने जा रहा है जो राँची शाखा और राँची शहर के लिए एक बहुत ही गर्व का क्षण होगा।

अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ ने यह भी बताया कि इस लीग के आयोजन में रांची शाखा के वरिष्ठ सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस लीग के आयोजन में सीए संजय अग्रवाल, सीए निशा अग्रवाल, सीए राजीव कमल बिट्टू, सीए अनिल जैन, सीए भुवनेश ठाकुर, सीए जेपी शर्मा, सीए सुरेंद्र विश्वकर्मा, सीए अर्जुन सिंघानियाम सीए दीपक शर्मा, सीए श्रवण गोयल और सीए दीपक पटेल ने टीम मालिक के रूप में काफी महत्वपूर्ण सहयोग दिया है।

इस लीग के समापन समारोह में विजेता और उपविजता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस लीग में शानदार खेल के लिए पुरुष वर्ग में सीए चन्दन कुमार और महिला वर्ग में रजनी सिंह को बेस्ट प्लेयर्स का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के उपाध्यक्षा सीए श्रद्धा बगला, सचिव सीए निशांत मोदी और सीपीइ कमिटी के अध्यक्ष सीए उमेश कुमार भी उपस्थित थे।

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए इस लीग के कन्वेनर सीए प्रवीण शर्मा ने अपने सम्बोधन में आठों टीम के मालिकों को धन्यवाद देते हुए कहा की उनके बिना इतने बड़े स्तर पर इस लीग का आयोजन करना नामुमकिन था। उन्होंने इस लीग में काफी संख्या में भाग लेने के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स प्लेयर्स और इस लीग में दर्शक के रूप में भारी संख्या में उपस्थित होने के लिए अन्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और उनके परिवार के सदस्यों का आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने इस लीग के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए सीए विनय विभाकर का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles