प्रधानमंत्री ने पलामू व गुमला में की जनसभा, बोले दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छिनने नहीं दूंगा

बिरसा भूमि लाइव

  • मैं जबतक दिल्ली में बैठा हूं, तब तक कोई भी संविधान को हाथ नहीं लगा सकता है
  • कांग्रेस आरक्षण में डाका डाल कर धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहता है

मेदिनीनगर/गुमला : झारखंड के पलामू में शनिवार को चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि 500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है। जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये आपके वोट की ताकत ही थी कि कि राम मंदिर बन पाया है। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि मैं झारखंड को रोजगार उपलब्ध करवाना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक वह दिल्ली में बैठे हैं तब तक कोई संविधान को हाथ नहीं लगा सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक वह जिंदा हैं तब तक दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण को छिनने नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब संविधान बना था तब इसे बनाने वालों ने धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने की बात कही थी। लेकिन कांग्रेस आरक्षण में डाका डाल कर उसे धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन वाले एक नई साजिश कर रहे हैं जिसमें की SC,ST और OBC के आरक्षण को छीन कर मुसलमानों को देने वाले हैं।

पीएम ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सहयोगी जेएमएम और आरजेडी पर भी मौन रहने का आरोप लगाया। दरअसल मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार आ

जाने के बाद SC,ST और OBC के आरक्षण को छिन कर मुसलमानों को देना चाहती है। पीएम ने जेएमएम और आरजेडी के ऊपर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और उनसे जवाब मांगा। पीएम ने कहा कि जेएमएम और आरजेडी चुप्पी से अपनी सहमती दे रहे हैं।

पीएम ने परिवारवाद और वंशवाद के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये परिवार वादी पार्टीयां सिर्फ अपने लोगों को आगे बढ़ाती है। मेरा क्या है, न मेरे पास घर है, न ही गाड़ी। मेरा सिर्फ यही प्रयास है कि कैसे गरीब के चूल्हे का इंतजाम होगा, उनकी पढ़ाई लिखाई कैसे होगी।

बॉक्साइट नगरी कर भाई बहन कर झारखंडी जोहार : मोदी

गुमला में पीएम मोदी ने सिसई जनसभा को संबोधित करते हुए वहां पर उपस्थित लोगों को कहा कि बॉक्साइट नगरी कर भाई बहन के झारखंडी जोहार। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि पिछले वर्ष मुझे बिरसा मुंडा के गांव जाने का मौका मिला था। वहां उनकी मिट्टी को अपने माथे पर चढ़ने का मौका मिला था। मैं पहला प्रधानमंत्री हूं जो बिरसा मुंडा के गांव और घर गया था। गुमला में पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के बारे में कहा कि वे उनके लिए सिर्फ नाम नहीं। बल्कि प्रेरणा है। भगवान बिरसा मुंडा ने जीवन में हर चुनौती से जीतना सिखाया है। मुझे उनसे प्रेरणा मिलती है। मंच पर बाबूलाल मरांडी, सुदेश महतो, सुदर्शन भगत और प्रवीण सिंह उपस्थित थे।

गुमला जनसभा शुरू होने से पहले निर्वतमान सांसद सुदर्शन भगत ने कहा है कि नरेंद्र मोदी गरीबों के उत्थान के लिए कई कार्य किए हैं। पीएम का सपना है 2047 में देश को विकसित देश बनाना है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया तो कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले कहने लगे झाड़ू लगाने से क्या होगा ? शौचालय बनाने से क्या होगा। आज गांव गांव देखिए हालात बदले हैं।

 

 

 

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles