बिरसा भूमि लाइव
गिरिडीह : गिरिडीह और कोडरमा उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में स्प्रिट और रंगीन विदेशी शराब को जब्त किया है। दोनों जिलों की टीमों ने शुक्रवार देर रात तक घोड़थम्बा ओपी के करमाटांड़ पहाड़ी एवं मरकच्चो थाना के बरियारडीह में कई स्थानों पर छापेमारी की।
इस दौरान टीम ने करमाटांड़ से चार हजार सात सौ 50 लीटर स्प्रिट और सात सौ लीटर रंगीन विदेशी शराब जब्त किया। इसके अलावा कोडरमा के बरियारडीह में टीम ने चार हजार लीटर स्प्रिट बरामद किया। हालांकि, दोनों ही जगह अंधेरे का लाभ उठाकर धंधेबाज मौके से भाग खड़े हुए।
इस बाबत उत्पाद अवर निरीक्षक कुमार महेंद्र देवगम ने शनिवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार की रात विशेष अभियान चलाया गया। धंधेबाजों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह, कोडरमा उत्पाद अधीक्षक कर रहे थे।
छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक गिरिडीह मनीष कुमार, कुमार महेंद्र देवगम, कोडरमा उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर निखिल कुमार, शिवसागर महतो, गिरिडीह उत्पाद में पदस्थापित हवलदार राम वचन यादव, भगवान राय, अजय सिंह, सुरेंद्र यादव, श्याम किशोर प्रसाद, बीरेंद्र सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।