दीपावली से पूर्व त्योहारों की तैयारी जेएसएलपीएस के साथ, जिला स्तरीय दीपावली मेला सह मिलेट दिवस-2023

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : आगामी दीपावली एवं छठ पूजा के मद्देनजर जिले में 4 दिवसीय दीपावली मेला सह मिलेट दिवस-2023 का आज से शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के हाथों किया गया। इस कार्यक्रम के तहत गुमला जिले के स्थानीय माटी शिल्पकारों एवं सखी मंडल के दीदीयों द्वारा निर्मित रागी से निर्मित खाद्य पदार्थों, सस्ते एवं सुंदर दीये सहित अन्य सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया है जिसका आयोजन जेएसएलपीएस द्वारा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय (टांगरा) प्रांगण में दिनांक 08.11.2023 से 11.11.2023 तक किया जाएगा।

इस दौरान जिले में मिलेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देश के आलोक में बुधवार को जिले भर में मिलेट दिवस के रूप में मनाया गया। उपायुक्त द्वारा शुभारंभ किए गए इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों के कार्यालय परिसर में अगले 4 दिनों तक 8 से 11 नवंबर तक रागी निर्मित खाद्य पदार्थों/स्नैक्स का स्टॉल लगाया जा रहा है ताकि स्थानीय लोग इस त्योहार रागी से निर्मित स्नैक्स की खरीद कर स्वास्थ्य खाद्य पदार्थों का सेवन कर सके।

जिला स्तरीय आयोजित दीपावली सह मिलेट दिवस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जिले के ग्रामीण महिलाओं द्वारा लगाए गए सभी स्टॉल पर जाकर सामग्रियों को देखा।

उपायुक्त ने सखी मंडल की दीदियों से उनके द्वारा बनाए गए सामग्रियों की जानकारी लेते हुए उनके प्रयास की सराहना की। वहीं उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस को सखी मंडल की दीदियों द्वारा बनाए जा रहे सामग्रियों के उत्पादन को बढ़ाने हेतु किए जाने वाले कार्यों के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा जो सामग्रियां बनाई गई हैं, जो की सराहनीय है। जिला प्रशासन दीदियों के बनाए गए उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उपायुक्त ने सभी से जिले के ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित रसायन मुक्त रागी के खाद्य पदार्थों/स्नैक्स एवं अन्य सामग्रियों की खरीद करने की अपील की।

आयोजित मेले में सभी प्रखंडों से आये दीदियो एवं माटी शिल्पकारो के द्वारा बनाया गया दिया, ग्वालिन, कलश, बच्चे के खिलवाने(माटी के), रूई, एवं पलाश के तहत करंज तेल, सरसो तेल, सत्तू, बेसन एवं विभिन्न प्रकार के आचार हेतु स्टॉल लगाया गया है। इसके साथ ही जिले के ग्रामीण महिलाओं द्वारा बने गए रागी के स्नैक्स का भी एक खास स्टॉल लगाते हुए मिलेट दिवस को बढ़ावा दिया गया। दीपावली मेला में कुल -11 स्टॉल लगाए गए हैं। सभी स्टॉल में विभिन्न प्रखंडों द्वारा निर्मित उत्पाद गुमला वासियो के लिए उपलब्ध कराएं गए हैं। इस मेले से जिले के नागरिकों सहित अधिकारियों ने भी कई उत्पादों की खरीद की।

मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जेएसएलपीएस डीपीएम, जेएसएलपीएस की दीदियों के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles