बिरसा भूमि लाइव
रांची : प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी मंगलवार को झारखंड में चुनावी जनसभा को सबोधित करेंगे। वे गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी एवं अन्नपूर्णा देवी के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशम अरवाड़ मैदान में आयोजित की गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड में यह तीसरा दौरा है। इसके पहले वह 03 और 04 मई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आये थे। इसके बाद दूसरी बार 11 मई को चतरा में जनसभा को संबोधित किया था।