नई दिल्ली / जम्मू-कश्मीर: केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जम्मू-कश्मीर के किसानों को जारी कर दी है। इस राशि के रूप में ₹171 करोड़ सीधे 8.55 लाख पात्र किसानों के बैंक खातों में भेजे गए हैं।
इस राशि में 85,418 महिला किसानों को भी शामिल किया गया है। इस तरह, अब तक जम्मू-कश्मीर में इस योजना के तहत कुल ₹4,052 करोड़ किसानों को हस्तांतरित किए जा चुके हैं।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह अग्रिम भुगतान उन किसानों को राहत देने का एक कदम है जिनका खेती और आजीविका प्राकृतिक आपदाओं जैसे बारिश, बाढ़ या भूस्खलन से प्रभावित हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि यह किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जारी की गई है।
इस बीच यह भी बताया गया है कि इस किस्त को पहले ही कुछ अन्य राज्यों — जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब — में जारी कर दिया गया है।
कृषि मंत्रालय और सरकार यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि यह राशि समय पर किसानों तक पहुंचे और उन्हें खेती की लागत, बीज, खाद आदि खरीदने में मदद मिले। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की आर्थिक सहायता से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।


