21 C
Kolkata
Saturday, November 15, 2025

ऑपरेशन छत्रु: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एंटी-टेरर कार्रवाई, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चत्रू (Chhatru) क्षेत्र में आज सुबह एक खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा एंटी-टेरर अभियान “ऑपरेशन छत्रु” शुरू किया गया है।

इस कार्रवाई में Indian Army की व्हाइट नाइट कॉर्प्स तथा J&K Police ने मिलकर काम किया है। दोनों ने संयुक्त रूप से जंगल व पर्वतीय इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर इलाके को घेर लिया और इनके साथ मुठभेड़ हुई।

बताया जा रहा है कि अभियानी इलाके में 2-3 आतंकवादी छिपे होने का शक है। सुरक्षा बलों ने पसनानी जगहों को नाकेबंदी कर दी है तथा सर्च ऑपरेशन जारी है।

इस मुठभेड़ में एक पैराट्रूपर घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट करके उधमपुर के कमांड अस्पताल में पहुँचाया गया।

किस्तवाड़ का चत्रू क्षेत्र पिछले कुछ समय से आतंकवादियों की गतिविधियों के संकेत दे रहा है और इस अभियान को उसी दिशा में उठाया गया सक्रिय कदम माना जा रहा है।

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में घेराबंदी के साथ-साथ ड्रोन-थर्मल इमेजिंग यंत्रों का उपयोग भी किया जा रहा है ताकि आतंकवादियों के लोकेशन व मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। अभियान तभी तक जारी रहेगा जब तक आतंकियों का खात्मा या उनकी सुरक्षित गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं होती।

इस तरह अभियान छत्रु ने एक बार फिर यह संकेत दिया है कि पर्वतीय तथा जंगल-क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवाद को नियंत्रित करने के लिए भारत की सुरक्षा एजेंसियाँ जागरूक और सतर्क स्थिति में हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,851FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles