शैक्षणिक भ्रमण के लिए ISRO गई छात्राओं के वापसी पर उपायुक्त ने अपने आवास परिसर में किया बच्चियों का भव्य स्वागत

बिरसा भूमि लाइव

  • राउंड टेबल टॉक का आयोजन कर उपायुक्त ने खिलाड़ियों एवं छात्राओं से उनके अपने-अपने अनुभवों के बारे में पूछा

गुमला : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शनिवार को अपने आवास में जिले की बेटियों के दोहरी उपलब्धियों पर उनके स्वागत हेतु एक समारोह का आयोजन किया। जिले की खिलाड़ियों के अ -17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 में जीत हासिल करने एवं शैक्षणिक भ्रमण में ISRO गई छात्राओं के जिला वापसी के इस दोहरे मौके पर उपायुक्त ने अपने ही आवास में बच्चियों का स्वागत किया एवं उनके लिए दावत का भी आयोजन किया।

जहां खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया वहीं शैक्षणिक भ्रमण से लौटी छात्राओं को उनके स्मृति के लिए ISRO में लिए गए ग्रुप फोटो का फ्रेम बना कर छात्राओं को भेंट स्वरूप दिया गया।

शिक्षा एवं खेल के इस समागम में दोनो ही तरफ की समूह बेटियों की थी। जहां अ-17 सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 की टीम में केवल बालिका खिलाड़ी ही शामिल थी वहीं ISRO शैक्षणिक भ्रमण में भी केवल छात्राएं गई थी। इस समागम में छात्राओं ने जहां ISRO एवं चेन्नई के अन्य स्थानों के भ्रमण के अनुभव को बताया वहीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता की खिलाड़ियों ने भी अपने जीत के अनुभव को सबसे साझा किया। दोनो की टीम की बच्चियों ने एक दूसरे से बात चीत की एवं आपस में दोस्ती करते हुए अपने अनुभवों को एक दूसरे को बताया।

इस दौरान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने दोनो ही टीम की बच्चियों के साथ अनौपचारिक रूप से विनम्र एवं हसी मजाक के माहौल को विकसित करते हुए एक राउंड टेबल टॉक का आयोजन किया , जिसमें उपायुक्त एवं वहां उपस्थित अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा बच्चियों से उनके अनुभवों के बारे में पूछा एवं इस तनाव मुक्त माहौल में बच्चियों एवं अधिकारियों ने इस पूरे संवाद का आनंद लिया। इस दौरान उपायुक्त ने खिलाड़ियों एवं छात्राओं को उनके आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। घर परिवार से दूर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को उपायुक्त ने अपनेपन का एहसास दिलाया उन्होंने कहा कि “कभी भी परिवार की याद आए तो मुझे याद कीजिए मैं सदैव आपके साथ, आपके परिवार की तरह आपके सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा।”

U – 17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 की विजेता खिलाड़ियों से जब उनके जीत के पीछे की राज के बारें में पूछा गया , तो खिलाड़ियों ने एक सुर में टीम वर्क और हार्ड वर्क को अपने सफलता का कारण बताया।टीम की कैप्टन प्रिया वर्मा कहती हैं कि 20 सितंबर को उन्होंने अपना पहला मैच एयरफोर्स के साथ खेला जिसमें 23 गोल से एयफोर्स की टीम को हरा कर अगले राउंड में गई। दूसरा मैच गुजरात के साथ खेल कर 9-1 से हरा कर अगली पारी में झारखंड की टीम शामिल हुई। केरला के साथ हुई थर्ड लीक मैच में 7-0 से जीत हासिल कर झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल राउंड में शामिल हुई जिसमें त्रिपुरा के साथ प्रतियोगिता में 7-0 से जीत हासिल कर अगले दिन सेमी फाइनल में एनसीसी मिजोरम से प्रतियोगित करते हुए 2 गोल से जीत हासिल कर 26 सितंबर को फाइनल मैच में शामिल हुई एवं अंत में हरियाणा की टीम से प्रतियोगिता करते हुए उन्हें 3-0 से हरा कर झारखंड का प्रतिनिधित्व करती गुमला की टीम ने जीत हासिल की।

शैक्षणिक भ्रमण में गई रेणु कुमारी ने अपने ISRO भ्रमण के अनुभव को साझा किया साथ ही श्री हरिकोटा में ही क्यों किसी भी रॉकेट को लॉन्च किया जाता है उससे मिली जानकारी को भी साझा किया। रेणु बताती है कि श्रीहरिकोटा में वायु दाब के कम होने एवं आस पास के दूरवर्ती क्षेत्रों तक कोई घर नहीं होने के कारण उस क्षेत्र को रॉकेट लॉन्च के लिए चुना गया है।पूर्व में बंगाल की खाड़ी एवं पश्चिम में पुलकित झील के होने से रॉकेट लॉन्च के समय उच्च तापमान को कम करने के लिए 20 लाख लीटर पानी को एक सेकंड में फेंका जाता है जिससे टेंपरेचर कम होता है एवं रॉकेट आसानी से ऊपर जा सकता है। मौके पर अन्य छात्राओं ने अपने पहली बार प्लेन में बैठने के सफर एवं चेन्नई के अन्य स्थानों के भ्रमण करने का भी अनुभव साझा किया । एवं सभी छात्राओं ने उपायुक्त को इस अवसर के लिए सह हृदय धन्यवाद दिया।

इस समारोह में मुख्य रूप से जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता गुमला, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एनडीसी गुमला, जिला खेल पदाधिकारी, शिक्षिकाएं, फुटबॉल कोच सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहें।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles