बिहार विधानसभा चुनाव के करीब आते ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सियासी बवाल तेज होता जा रहा है। विपक्षी तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से सवाल किया कि गठबंधन ने अब तक अपना मुख्यमंत्री-चेहरा क्यों घोषित नहीं किया है। इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने तीखा जवाब दिया है कि नीतीश कुमार एनडीए के “चेहरे” हैं और आने वाले समय में भी रहेंगे।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पिछले लगभग 20 सालों से नीतीश कुमार एनडीए-दल का नेतृत्व कर रहे हैं और बिहार ने उनके नेतृत्व में विकास की राह पकड़ी है। इसलिए यह कहना चौंकाने वाला नहीं कि राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई रिक्तता नहीं है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि विपक्ष का घोषणापत्र खोखला है, क्योंकि उसका काम सिर्फ बयानबाजी करना है जबकि एनडीए की सरकार ने जमीन पर काम दिखाया है। उन्होंने कहा: “हमारा विजन विकास का है, हमारा विजन सड़क का है।”
ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री-चेहरा घोषित कर दिया है। यह घोषणा सियासी माहौल को और गरमा रही है।


