फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुदर्शन भगत शामिल हुए

बिरसा भूमि लाइव

नशा पान से दूर रहकर खेल से भी अपने करियर बना सकते हैं युवा

गुमला : आदिवासी क्लब हुटार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व एमएलसी प्रवीण कुमार सिंह, भाजपा नेता अशोक उरांव, जिप सदस्य सतवंती देवी, थाना प्रभारी अमित चौधरी, भिखारी भगत, तेंबू उरांव सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सोमवार को किया। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुदर्शन भगत ने कहा कि ग्रामीण युवक नशा पान से दूर रहकर खेल प्रतिभा के साथ आगे बढ़े उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए ग्रामीण खेल प्रतियोगिता एक सार्थक कदम है भाजपा नेता पुर्व एमएलसी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट में हार जीत का परवाह न कर खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर करते हुए आगे बढ़े उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ही खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से पहुंचते हैं।

भाजपा नेता अशोक उरांव ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन के साथ लक्ष्य प्राप्ति का प्रमुख साधन है जिसका उपयोग खिलाड़ी अधिक से अधिक करें इनके अलावे भाजपा नेता भिखारी भगत तेंबू उरांव थाना प्रभारी अमित चौधरी के एम बी एस के सचिव अनिरुद्ध चौबे ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया । टूर्नामेंट का फाइनल मैच ब्लैक टाइगर भुवाल टोली एवं चपका के बीच खेला गया जिसमें चपका की टीम 1-0 से भुवालटोली को पराजित कर विजेता बनी। फाइनल मैच के उपरांत विजेता विजेता सहित अन्य टीमों को आयोजक समिति द्वारा निर्धारित पुरस्कार प्रदान करते हुए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

मौके पर सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह,थाना प्रभारी अमित चौधरी भाजपा नेता अशोक उरांव, भिखारी भगत, सांसद प्रतिनिधि अनिल, प्रसाद, जिप सदस्य सतवंती देवी, मंती उरांव, तिम्बू उरांव, बिपिन बिहारी सिंह, के एम बी एस के सचिव अनिरुद्ध चौबे गोपाल गोप, पप्पू गुप्ता, सुरजमुनि उरांव। आदिवासी क्लब हुटार के अध्यक्ष मनेशर उरांव, सचिव लोकेश उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles