बिरसा भूमि लाइव
आवेदकों के समस्याओं के निवारण हेतु उपायुक्त ने अधीनस्थों को दिए निदेेश
गुमला : प्रति सप्ताह की भांति मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। आज के जनता दरबार में 30 से अधिक आवेदकों ने अपनी समस्याओं के निवारण हेतु उपायुक्त को अपना आवेदन समर्पित किया।
आज के जनता दरबार में गुमला टोटो निवासी पूर्णिमा देवी ने अपने आवेदन में उनके पति की मृत्यु होने की जानकारी देते हुए विधवा पेंशन दिलवाने हेतु उपायुक्त से आग्रह किया। जिसपर उपायुक्त द्वारा ऑन द स्पॉट कार्रवाई की गई एवं पूर्णिमा देवी का विधवा पेंशन योजना के तहत पेंशन कार्ड बनाया गया। आवेदिका ने त्वरित साहयता हेतु उपायुक्त का सहृदय धन्यवाद किया।
चैनपुर निवासी सुमरानी एक्का ने चैनपुर कस्तूरब गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु अपना आवेदन समर्पित किया जिसपर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को इसके संबंध में उचित कार्रवाई करने हेतु निदेशित किए। इस दौरान कई ऐसे आवेदकों ने भी अपना आवेदन समर्पित किया जिसमें आवेदकों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु सहायता की मांग की गई। बसिया प्रखंड की फुले देवी, पालकोट निवासी सीमा देवी एवं बसिया निवासी उमेश राम ने अपने आवेदन में प्रधान मंत्री आवास की मांग की वहीं विशुनपुर निवासी प्रभु उरांव ने अपना नामांकन कक्षा 9वी में सरकारी किसी भी विद्यालय में करवाने हेतु उपायुक्त से सहायता की मांग की।
गुमला जिले के कुछ दिव्यांगो ने उपायुक्त को पत्र समर्पित कर सभी दिव्यांगो के प्रति उनका ध्यान आकृष्ट करवाते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ एवं अन्य सहायता की मांग की। जिसपर उपायुक्त ने सर्व प्रथम दिव्यांगों को सरकार द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं से अवगत करवाया एवं सभी छुटे हुए दिव्यांग जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है उन्हें सिविल सर्जन कार्यालय जाकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि उन्हें सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान किया जाएगा।
डूमरडीह निवासी दिलीप कुमार ने अपना राशन कार्ड बनाने हेतु उपायुक्त से सहायता की मांग की। इस दौरान कई ऐसे आवेदकों ने अपने आवेदन में नौकरी दिलवाने हेतु उपायुक्त से आग्रह किया।वहीं जमीन विवाद संबंधित भी कई मामले देखने को मिले।
उपायुक्त ने सभी आवेदकों से एक एक कर मुलाकात की उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। इस दौरान उपायुक्त ने कुछ मामलों के लिए अधिकारियों को तुरंत कॉल मिलाकर आवेदकों की समस्याओं का निवारण करने का निर्देश दिया तो वहीं गंभीर मामले पर अधिकारियों को अपने कार्यालय भी बुलाया। कुछ मामलों के निवारण हेतु पत्र संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया एवं जिन समस्याओं का निवारण प्रसाशनिक रूप से संभव नहीं, वैसे स्थिति में उपायुक्त ने आवेदकों को सही मार्ग दर्शन दिया।।
जनता दरबार में जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी ललन कुमार, एडीएफ फेलो अविनाश नाग, एडीएफ फेलो रमेश, एपीआरओ अलीना दास सहित अन्य उपस्थित रहें।