मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने जन सुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं, दिये निर्देश

बिरसा भूमि लाइव

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज कांग्रेस भवन में राज्य सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने राज्य के विभिन्न जिलों से आये लोगों की समस्याओं को सुना और अधीनस्थ पदाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से जन-समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश दिया। जन-सुनवाई कार्यक्रम में मंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी भी उपस्थित रहे।

आज के जन-सुनवाई कार्यक्रम में रांची सहित गढ़वा, रामगढ, धनबाद, गुमला, लोहरदगा, बोकारो, गिरिडीह जिला के विभिन्न प्रखंडों से लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे जिसमें वृद्धा पेंशन, विधव पेंशन, राशन कार्ड, मुटेशन, बिजली, सड़क निर्माण, खरीदारी जमीन पर अवैध कब्जा जैसे समस्या शामिल था।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि तमाम जन-सुनवाई कार्यक्रम में आये लोगों के आवेदन पर माननीय मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का काम किया और अविलंब समस्याओं के निष्पादन का निर्देश दिया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles