उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक

बिरसा भूमि लाइव

  • रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति की बैठक
  • पहाड़ी मंदिर (मुख्य) मंदिर के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण पर चर्चा
  • रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों के सुझावों पर चर्चा
  • रांची पहाड़ी मंदिर के नाम पर कोई व्यक्ति/समूह के द्वारा अवैध रूप से चंदा लेने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश

रांची : उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बुधवार को समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के संस्थापक- दया शंकर शर्मा, सदस्य, सुशील लाल, सुनील माथुर, मदनपाल पारिख, आनंद गाड़ोदिया, मुकेश अग्रवाल, अनुज गाड़ोदिया, अजय गोयनका, ललित पोद्दार, बिपिन कुमार एवं संबंधित सभी पदाधिकारी शामिल हुए।

पहाड़ी मंदिर (मुख्य) मंदिर के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण पर चर्चा : उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति राहुल कुमार सिन्हा द्वारा पहाड़ी मंदिर (मुख्य) मंदिर के विस्तार पर चर्चा करते हुए पहले के बनें सारे डीपीआर का अवलोकन करते हुए पहाड़ी मंदिर के सदस्यों से उनकी राय लेते हुए कहा कि मंदिर विस्तार के लिए एलएनटी, बीआईटी मेसरा एवं बिल्डिंग कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट से भी राय लेने को कहा ताकि मंदिर को बिना नुकसान पहुँचाते हुए मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कराया जा सकें। ताकि भक्तों को दर्शन और पूजन के लिए सहूलियत हो। साथ ही उपायुक्त राँची, द्वारा पहाड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया ताकि पहाड़ी मंदिर खूबसूरत बनाने की दिशा में बेहतर प्रयास हो सकें।

रांची पहाड़ी मंदिर विस्तार और सौंदर्यीकरण का कार्य पहाड़ी मंदिर विकास फंड से कराने पर चर्चा : उपायुक्त रांची, द्वारा रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए मंदिर विस्तार का निर्माण मंदिर विकास मद से कराने को कहा। जिसपर मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर विस्तार मंदिर के लिए पर्याप्त राशि होने की बात कही गई।

पहाड़ी मंदिर परिक्रमा पथ निर्माण पर चर्चा : उपायुक्त से पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों द्वारा पहाड़ी मंदिर परिक्रमा पथ निर्माण कराने की बात कही जिसपर उपायुक्त द्वारा इस पर कार्य करने का आश्वासन दिया गया।

पहाड़ी मंदिर के चारों ओर जाली लगाने पर चर्चा : उपायुक्त द्वारा पहाड़ी मंदिर के चारों तरफ जाली लगा कर पहाड़ी मंदिर के आस-पास क्षेत्रों से स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण हटाने को कहा, ताकि पहाड़ी मंदिर के पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जा सकें। अतिक्रमण हटाने को लेकर उपायुक्त राँची, द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया।

मुख्य मंदिर में चांदी का एवं महाकाल मंदिर में पीतल का अरघा मरम्मति : उपायुक्त द्वारा मुख्य मंदिर में चांंदी का एवं महाकाल में पीतल का अरघा की मरम्मति का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया।

रांची पहाड़ी मंदिर के नाम पर कोई व्यक्ति/समूह के द्वारा अवैध रूप से चंदा लेने वालों पर कार्रवाई : उपायुक्त  को पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि प्रायः राँची पहाड़ी मंदिर के नाम पर कोई व्यक्ति/समूह के द्वारा अवैध रूप से चंदा राँची शहर और अन्य स्थानों पर घर-घर जा अवैध रूप से चंदा लिया जा रहा हैं। जबकि मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि पहाड़ी मंदिर का चंदा पहाड़ी मंदिर परिसर में ही लिया जाता हैं, जिसकी रसीद भी बकायदा दिया जाता हैं। जिसपर उपायुक्त राँची द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों संबंधित थाना प्रभारी को इस तरह की घटनाओं पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर संबंधित थाना को लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश : उपायुक्त द्वारा मंदिर के आस-पास असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर संबंधित थाना को लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई करते रहने को कहा।

पहाड़ी मंदिर परिसर में बैंक का शाखा खोलने पर चर्चा : उपायुक्त को पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि मंदिर में काफी मात्रा में दान राशि आती है। जिसे इन दान की गई राशि सीधे तौर पर राष्ट्रीकृत बैंक के माध्यम से पहाड़ी मंदिर विकास समिति के खाता में प्राप्त हो जिससे मंदिर का जीणोद्धार और संचालन पारदर्शी तरीके से हो, जिसपर उपायुक्त राँची, द्वारा मंदिर परिसर में बैंक (छोटा ब्रांच) खोलवाने का आश्वासन दिया गया। ताकि सारी दान की राशि को हर दिन बैंक में जमा कराया जा सकें।

दानपात्र के सामने सीसीटीवी लगाने का निर्देश : उपायुक्त द्वारा पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि दानपात्र के सामने सीसीटीवी लगवाए ताकि दानपात्र से कोई राशि चोरी नही हो सकें। साथ सीसीटीवी के सामने दान की राशि की गिनती भी कराया जा सकें एवं उपायुक्त राँची ने मंदिर की आमद-निर्गमन पंजी की व्यवस्था कराने को कहा ताकि आय-व्यय में पारदर्शिता हो सकें।

पहाड़ी में पूर्व में स्थापित तिरंगा झंडा को पुनः स्थापित करने पर चर्चा : उपायुक्त से पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों द्वारा पहाड़ी मंदिर में पूर्व में स्थापित तिरंगा झंडा को पुनः स्थापित करने पर चर्चा की गई। जिस पर उपायुक्त द्वारा मंदिर के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि इस दिशा पर हर संभव प्रयास किया जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles