बिरसा भूमि लाइव
- उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक
- खाद्य सुरक्षा मिशन-दलहन मोटे अनाज एवं न्यूट्री सीरियल योजना-2023-24 के कार्य योजना पर किया गया विचार विमर्श
- अनुमोदित प्रस्तावों को समिति द्वारा किया गया स्वीकृत
रांची : बुधवार को उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारणी समिति की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में आयोजित बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद रांची, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सचिव बाजार समिति, प्रतिनिधि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डीआरडीए एवं विभिन्न प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में खाद्य सुरक्षा मिशन- दलहन मोटे अनाज एवं न्यूट्री सीरियल योजना के क्रियान्वयन किये जाने वाले वार्षिक कार्य योजना (2023-24) पर विचार विमर्श किया गया।
जिला स्तरीय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारणी समिति द्वारा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा- दलहन के वार्षिक कार्य योजना 2023-24, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा- मोठे अनाज के वार्षिक कार्य योजना 2023-24 से सम्बंधित प्रस्तावों के सफल संचालन हेतु अनुमोदित प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन के वार्षिक कार्य योजना के तहत Inter Cropping अन्तर्गत अरहर+मक्का का प्रत्यक्षण हेतु कांके, नगड़ी, रातू एवं नामकुम प्रखंड के लाभुकों को प्रत्यक्षण हेतु बीज उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया। improved package अंतर्गत मक्का के संकुल प्रत्यक्षण हेतु अनगड़ा, बेड़ो, बुढ़मू सहित कुल 14 प्रखंडों में बीज वितरण के प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया गया।
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन योजनान्तर्गत बीज की अनुपलब्धता के कारण खरीफ मौसम में जिन फसलों का प्रत्यक्षण नहीं हो पाया है उन फसलों के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रबी एवं खरीफ मौसम में प्रत्यक्षण कराये जाने के प्रस्ताव को समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।