अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय एवं स्कूल स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक

बिरसा भूमि लाइव

  • आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त मनोज कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक
  • ईटकी आरोग्यशाला के जर्जर भवनों को खाली कराने एवं ध्वस्त करने हेतु दिए निर्देश

रांची : आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय मनोज कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन की स्थापना के लिए हस्तांतरित 150 एकड़ भूमि में भवन निर्माण से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आयुक्त के सचिव जुल्फिकार अली, अपर समाहर्त्ता रांची, राजेश कुमार बरवार एवं स्टेट हेड अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन को हस्तांतरित ईटकी आरोग्यशाला की भूमि पर अवस्थित भवन में रह रहे आरोग्यशाला के कर्मियों को भवन खाली कराने के संबंध में आयुक्त मनोज कुमार जायसवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। संबंधित अधिकारियों ने आयुक्त मनोज जायसवाल से भवन खाली कराने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक में ईटकी आरोग्यशाला के कर्मियों के रहने की व्यवस्था एवं उनके कार्यालय तक आने जाने को लेकर बस की सुविधा उपलब्ध कराने के सुझाव पर विचार करने की बात कही गई।

ईटकी सेनेटोरियम की भूमि पर विभिन्न ब्लॉक में स्थित जर्जर भवनों, नर्सेस हॉस्टल एवं अन्य संरचनाओं को ध्वस्त करने हेतु अंचल अधिकारी ईटकी एवं अधीक्षक, ईटकी सेनेटोरियम, रांची को अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जल्द से जल्द नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles