बिरसा भूमि लाइव
न्यू मारुति स्विफ्ट देश की कार मार्केट में सबसे बड़ी ऑटो मेकर कंपनी मारुति सुजुकी कुछ बड़ा करने जा रही है। कंपनी अब तक के अपने पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कर शामिल करने जा रही है। जिससे कंपनी ग्लोबल मार्केट में सबसे पहले लांच करेगी।
दरअसल कंपनियों में अपने गाड़ियों को अपडेट करने की होड़ सी मची हुई है। जिसमें हाइब्रिड माइल्ड इंजन से लैस किया जाना है। मार्केट में हाइब्रिड इंजन से लैस ऐसी कई गाड़ियां है इसमें अब मारुति सुजुकी भी अपने कई गाड़ियों को नए अवतार में ला रही है। जिसमें न केवल आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स होंगे बल्कि माइलेज भी बढ़कर मिलेगा। कंपनी अपने बेस्ट सेलिंग हैचबैक कर नई स्विफ्ट को 40 किलोमीटर तक के माईलेज में ला रही है। जिसकी कुछ डिटेल सामने आई है।
काफी आकर्षक होगी नई स्विफ्ट : मारुति स्विफ्ट 2024 के नए डिज़ाइन मिलने की उम्मीद है। वर्तमान जनरेशन की तुलना में, नई स्विफ्ट में स्पोर्टी और एट्रैक्टिव लुक देखने की संभावना है। कंपनी की अपडेट कार मार्केट में सालों साल तक राज करने वाली है।
नई स्विफ्ट में ऐसा होगा इंजन और माइलेज : कंपनी नई स्विफ्ट के इंजन को भी अपग्रेड कर रही है, जिसके बदौलत माइलेज में ये कार तगड़ी हो जाएगी। मारुति स्विफ्ट 2024 में टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक को इस्तेमाल होगा। इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जो बेहद माइलेज देने वाली कार होगी। इस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली स्विफ्टमाइलेज लगभग 35-40kmpl (ARAI सर्टिफाइड) हो सकता है।
नई स्विफ्ट की लॉन्चिंग और कीमत : खबर है कि नई स्विफ्ट 2024 में लॉन्च किया जाना हो जिसमें फीचर्स और इंटीरियर में भी अपग्रेड होगा। जिससे ये कार पहले सो अधिक महंगी हो सकती है।