जारी प्रखंड में हुई तेज बारिश, ओलावृष्टि व आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त

राहुल कुमार

  • किसानों ने कर्ज लेकर 10 एकड़ में किया था मिर्ची का खेती ओलावृष्टि से हुए सब हुए बर्बाद

चैनपुर (गुमला) : चैनपुर अनुमंडल के जारी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हुई भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जारी प्रखंड में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अचानक हुई जोरदार बारिश से लोग भागते नजर आए। वहीं काफी ओलावृष्टि भी हुई जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। तेज तूफान से कई लोगों के घर उजड़ गए। वहीं बिजली के पोल सड़कों पर कई जगह गिरे हुए देखे गए। वहीं गोविंदपुर में वाहन जांच के लिए बने चेक पोस्ट भी तेज तूफान से उड़कर दूर जाकर गिरा। चेक पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भागे। वहीं कई जगह तूफान से पेड़ सड़कों पर गिर गये। जिससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।

गोविंदपुर निवासी डॉ. आजम अंसारी के घर में एक आम का विशाल पेड़ गिर गया। जिससे घर में रखे बाइक, साइकिल सहित कई अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं उनका दवा दुकान में पेड़ गिरने से दवाइयां भी नष्ट हो गई। अचानक हुए तेज बारिश, तूफान व ओलावृष्टि से साप्ताहिक बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपना सब्जी और सामान छोड़कर इधर-उधर भागने लगे और सुरक्षित स्थान में जाकर छुप गए। वहीं प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत में कई किसानों ने मिर्च की खेती की थी जो आज के बारिश व ओलावृष्टि में बुरी तरह से बर्बाद हो गई। किसान हसन खान, वकील अंसारी, मुमताज खान, अजहर खान ने बताया कि ब्याज पर पैसा लेकर किसानों ने क्षेत्र में 10 एकड़ भूमि में मिर्च की खेती की थी। तेज बारिश ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया जिससे किसान काफी मुश्किल में आ गए।

किसानों ने बताया कि मिर्च की फसल तैयार होने के बाद हम लोग मिर्च बेचकर कर्जदारों का कर्ज चुके थे। ऐसे में भारी कर्ज लेकर खेती किये थे। सभी किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। किसानों का कहना है कि मुआवजा नहीं मिला तो हमारे समक्ष घोर आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगा। किसानों ने कहा कि हम ऐसे हालात पर कर्जदारों का कर चुकाएंगे अपना परिवार का लेंगे यह समझ में नहीं आ रहा है। वहीं जगह-जगह बिजली के पोल गिरने से बिजली व्यवस्था बाधित हो गई। आंधी पानी से नुकसान हुए लोगों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles