बिरसा भूमि लाइव
रांची : कुख्यात अपराधी अमन साहू गैंग के बॉबी साव सहित पांच अपराधियों को निकाल दिया गया है। अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने सोशल मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार जारी प्रेस विज्ञप्ति में मयंक सिंह ने लिखा कि रांची जेल में बंद गैंग के सदस्य सैफ अंसारी, जगत साहू उर्फ लकी, बॉबी साव, राजन साव और राहुल दुबे को गैंग से निकाला जा चुका है। इन लोगों के गैंग से कोई लेना देना नहीं है।
कहा गया है कि राहुल दुबे ने बिना अमन साहू के आदेश के कुजू में कोयला लिफ्टर कल्याण पांडे पर गोली चलायी थी और गैंग का पैसा गबन करके अपने निजी काम में लगाया था। वहीं राहुल दुबे को लेकर आये दिन अमन साहू के नाम से छोटे-मोटे व्यापारियों से वसूली की शिकायते मिल रही थी। जबकि सैफ अंसारी ने जेल में रहकर गैंग के सदस्यों के बारे में अनर्गल बयानबाजी की इसके अलावा बॉबी साव और राजन साव ने पतरातू में बिना सोचे समझे पुलिस पार्टी पर गोली चलायी। इसलिए सभी को गैंग से निकाला गया है। अब इन लोगों से गैंग का कोई मतलब नहीं है और अगर ये गैंग के खिलाफ कोई भी काम करते हैं तो इसके जिम्मेवार ये खुद होंगे।