बिरसा भूमि लाइव
रांची : लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिख कर जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना की जांच का कराने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा है कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है लेकिन बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत इस योजना में संवेदकों द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है, जिसके कारण योजना का सही तरीके से कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिली अनियमितताओं के संबंध में बिंदुवार शिकायत दर्ज कराई है। उपाध्यक्ष ने लिखा है कि जब तक लोगों को पानी नहीं मिले तब तक सिर्फ जल मीनार के खड़े ढांचे के आधार पर संवेदक को भुगतान नहीं किया जाना चाहिए।