काजल और त्रिविक्रम ने देश को दिलाएं दो स्वर्ण पदक

बिरसा भूमि लाइव

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारतीय टीम में शामिल झारखंड के इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी दो खिलाड़ी काजल कुजूर और त्रिविक्रम रॉय ने अपने-अपने काता स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश के नाम किया। दोनों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया चार राउंड चले इस प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों ने सबसे अधिक अंक लाकर चारों राउंड में क्वालीफाई किया और स्वर्ण पदक जीतकर देश का परचम लहराया स्वर्ण पदक पहनाये जाने के दौरान पूरा स्टेडियम राष्ट्रगान से गुलजार हुआ।

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी और उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी आगामी थाईलैंड बैंकॉक में आयोजित होने वाले थाईलैंड ओपन कराटे चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों खिलाड़ियों के पदक जीतने पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा राकेश तिर्की मोहिनी रितिका टोप्पो आदि ने बधाई दी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles