श्री श्याम मंदिर में हुआ केसर चंदन श्रृंगार

बिरसा भूमि लाइव

रांची : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश का भव्य केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया। शरद पूर्णिमा के दिन ग्रहण होने के करण खाटू नरेश का महास्नान एक्कम के दिन प्रातः किया गया था। उसके बाद से ही बाबा भक्तों को श्यामल रूप में दर्शन दे रहे थे। राजस्थान के सीकर जिला स्थित खाटूधाम में भी आज बाबा श्याम का केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया। खाटू धाम के परंपरा के अनुसार ही हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में सभी श्रृंगार एवं कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसी क्रम में आज बाबा श्याम का केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया।

मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा मंदिर के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा एवं मंदिर के आचार्य ने मिलकर बाबा श्याम को भव्य श्रृंगार किया। कोलकाता से मंगाए गए विशेष गुलाब गेंदा रजनी तुलसी की मोटी मोटी माला मालाओं से खाटूनरेश का श्रृंगार किया गया। गुलाब के रूह से बाबा का मसाज करके पंचमेवा भोग का प्रसाद चढ़ाकर संध्या 4:30 बजे से दर्शन के उपरांत भक्तों के बीच पंचमेवा प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, अनिल नारनोली, स्नेह पोद्दार, अरविंद सोमानी, रौनक पोद्दार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles