इजरायल में राजनीतिक माहौल अब तेजी से बदलने लगा है। विपक्षी दलों ने एक साझा रणनीति अपनाते हुए बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार को जल्द ही पदच्युत करने का अभियान शुरू कर दिया है।
पक्षों के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी शीतकालीन संसदीय सत्र में सरकार को गिराने की पहल की जाएगी और इसके बाद एक “सुधार एवं पुनर्निर्माण सरकार” (Government of Reform and Recovery) स्थापित करने की रूपरेखा तैयार होगी।
बैठक में निम्न प्रमुख विपक्षी नेता शामिल हुए — याइर लैपिड, बेनी गैंट्ज़, अविगदोर लिबरमैन, नफ्ताली बेनेट, गादी आइसेनकोट एवं याइर गोलान।
विपक्ष ने एक “सुरक्षा जाल” (safety net) की पेशकश भी की है, ताकि नेतन्याहू को युद्धबंदी और बंधकों की रिहाई के प्रस्ताव — विशेष रूप से अमेरिकी प्रस्ताव — को पारित कराने में समर्थन मिल सके, यदि उनकी कड़ी राजनीति समर्थक घटक विरोध करें।
नेतन्याहू की सरकार इस समय दक्षिणपंथी गठबंधन पर निर्भर है, और गाजा युद्ध एवं बंधक रिहाई मसलों पर मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। विरोधी दलों की यह रणनीति इस सरकार को लगातार दबाव में ला सकती है।