बिरसा भूमि लाइव
रांची : इंडियन बैंक द्वारा होटल कैपिटल हिल, रांची में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक) रांची की 29वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नराकास (बैंक) रांची के अध्यक्ष एवं इंडियन बैंक के अंचल प्रबंधक एफआर बोखारी द्वारा किया गया। इस बैठक में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक निर्मल कुमार दुबे एवं इंडियन बैंक, कॉर्पोरेट कार्यालय, चेन्नै के राजभाषा विभागाध्यक्ष अजय कुमार विशेष रूप से आमंत्रित थे। इसके अलावा नाबार्ड के प्रभारी–अधिकारी /महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह, केनरा बैंक के महाप्रबंधक श्रीनाथ जोशी, यूनियन बैंक के महाप्रबंधक बैजनाथ सिंह एवं सभी बैंकों /वित्तीय संस्थानों/ बीमा कंपनियों के कार्यालय प्रधान एवं राजभाषा अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक का संचालन नराकास के सदस्य सचिव एवं इंडियन बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ओम प्रकाश वर्मा ने किया। बैठक के दौरान वर्ष 2023 में आयोजित अंतर बैंक हिन्दी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निर्मल कुमार दुबे, सहायक निदेशक द्वारा इस बैठक में नराकास के सभी सदस्यों की राजभाषा की अर्धवार्षिक रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक में राजभाषा हिन्दी के प्रचार–प्रसार पर विशेष रूप से चर्चा की गई एवं हिंदी के विकास के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए।