डालसा ने फुटपाथ पर रहने वालों के बीच किया निःशुल्क कंबल वितरण

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला ने झालसा के निदेर्शों का अनुपालन करते हुए तथा प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला के मार्गदर्शन पर सर्दियों के मौसम में गरीबों की मदद हेतु कंबल वितरित किया।

इस आशय से डालसा द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को शामिल कर एक टीम गठित किया। जिनके उनके द्वारा शेल्टर होम टावर चौक, पटेल चौक आदि जगहों में रात के समय दौरा कर महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए फुटपाथ पर रहने वाले को चिन्हित कर इस कड़ाके की ठंड में निःशुल्क कंबल वितरण किया गया।

प्राधिकार के सचिव पार्थ सारथी घोष ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दलसा के द्वारा जरूरतमंदों के बीच ठंड के मौसम में कंबल का वितरण किया जाता है ताकि लोगों को ठंड से कोई परेशानी ना हो तथा नगर पालिका के साथ भी समन्वय कर जिले के विभिन्न स्थान में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles