भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC Women’s Cricket World Cup 2025 के फाइनल में South Africa women’s national cricket team को 52 रन से मात देकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।
मुकाबला 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई के DY Patil Stadium में खेला गया, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑल-आउट हो गई।
भारत के लिए ओपनर Shafali Verma ने 87 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि Deepti Sharma ने 58 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया और साथ ही गेंदबाजी में 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत की दिशा में ले गई।
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान Laura Wolvaardt ने 101 रन बनाए लेकिन टीम जीत के करीब नहीं जा सकी।
इस जीत ने भारतीय महिला क्रिकेट के लिए नए युग की शुरुआत कर दी है, जहाँ अब तक खिताब जीतना एक लंबा इंतजार रहा था। टीम ने तकनीकी, मानसिक और रणनीतिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


