25.6 C
Kolkata
Saturday, October 11, 2025

अगर मैं लड़ा तो ‘अमेठी’ बनेगा ‘राघोपुर’—प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को दी चुनौती

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी माहौल गरमाया हुआ है। राजद नेता तेजस्वी यादव की अपनी परंपरागत सीट राघोपुर पर चुनौती गूँजने लगी है। प्रशांत किशोर ने बड़े बयान में कहा है कि यदि वे राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं, तो तेजस्वी यादव को दो सीटों से लड़ना पड़ेगा—उसी तरह जैसा राहुल गांधी को अमेठी में अनुभव करना पड़ा।

किशोर ने कहा, “मैं राघोपुर जाऊँगा और जनता से मिलूंगा। जनता जो निर्णय करेगी, वही होगा। तेजस्वी को दूसरी सीट भी चुननी पड़ेगी। उनका सामना वही होगा जो राहुल गांधी को अमेठी में हुआ।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका निर्णय जनता की राय पर आधारित होगा और पार्टी की केंद्रीय समिति शीघ्र ही इसका फैसला करेगी।

इन आरोपों और आरोप-प्रत्यारोपों के बीच, राघोपुर सीट राजनीतिक सबसे हाईप्रोफाइल मुकाबले में तब्दील होती दिखाई दे रही है। तेजस्वी यादव के परिवार का इस सीट से खास जुड़ाव रहा है, और यदि किशोर इस मोर्चे पर पूरी तरह उतरते हैं, तो यह बिहार चुनाव की एक सनसनीखेज लड़ाई बन सकती है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,851FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles