स्वयंसेवक संघ के समस्याओं के निराकरण का करूंगा प्रयास : योगेंद्र महतो

प्रिंस वर्मा

◆ मुरुबन्दा में दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र महतो से मिले स्वयंसेवक संघ, सौंपा मांगपत्र

रामगढ़ : पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधि मंडल प्रखंड अध्यक्ष जगन्नाथ बेदिया के नेतृत्व में  मंत्री दर्जा प्राप्त योगेंद्र प्रसाद महतो से मुरुबन्दा स्थित उनके आवास में मुलाकात किया। योगेंद्र महतो से मुलाकात कर स्वयंसेवक संघ ने उन्हें पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। मौके पर स्वयंसेवको ने कहा कि विगत 100 दिनों से संघ के साथियों के द्वारा राजभवन के समीप धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग को सरकार के समक्ष रख रहे हैं। लेकिन अभी तक हमारी मांगो पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसके कारण हमलोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। स्वयंसेवको ने दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र महतो से अनुरोध किया है कि आपके नेतृत्व में संपूर्ण संघ के साथी विभाग के मंत्री आलमगीर आलम एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात कर एक उचित मानदेय के साथ-साथ कार्य विस्तार ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत करने के लिए अनुरोध किया।

मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि हम अपनी स्तर से विभागीय मंत्री एवं विभाग के सचिव से वार्ता कर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रयास करेंगे आप सभी को एक उचित मानदेय मिले। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा पूर्व की भांति आवंटित कार्यों के निर्वहन हेतु आपकी जवाब देही सुनिश्चित की जाए। प्रतिनिधि मंडल में सुदीप कुमार, अविनाश कुमार, सुशांत कुमार, नकुल किस्कू, मंटू ठाकुर, आलोक नायक के साथ-साथ दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles