स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के आह्वान को सफल बनाना उद्देश्य : जीएम 

प्रिंस वर्मा

  • फिट इंडिया फ्रीडम रन 4.0 के तहत दौड़ व वॉकथॉन का हुआ आयोजन, जीएम समेत कई अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल

रामगढ़ : फिट इंडिया एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सीसीएल रजरप्पा में फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 का आयोजन किया गया। फ्रीडम रन का नेतृत्व रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक पीएन यादव द्वारा किया गया। इस दौरान फ्रीडम रन की शुरुआत सोमवार की शाम करीब चार बजे महाप्रबंधक कार्यालय से हुई एवं कॉलोनी में विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए अंत में ट्रांजिट हॉस्टल पर समाप्त हुई। फ्रीडम रन अधिकारी-कर्मचारी सहित लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाया एवं स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश दिया।

मौके पर जीएम ने कहा कि इस आयोजन में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के आह्वान के साथ नागरिकों से शारीरिक फिटनेस बनाने के लिए तीस मिनट देने का अनुरोध किया। वही यूनियन प्रतिनिधि  रविंद्र वर्मा, अनिल प्रसाद व हाजी अख्तर आजाद ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फिटनेस को बढावा देना और मोटापे, आलस्य, तनाव, बैचेनी तथा बीमारियों से मुक्ति पाने में लोगों की मदद करना है। विदित हो की युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त तत्वावधान में देश में फ्रीडम रन का आयोजन को बढ़ावा दिया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य साफ-सफाई एवं स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसी कड़ी में सीसीएल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौके पर एसओपी मनोज कुमार, वेलफेयर ऑफिसर आशिष झा, किशोरी प्रसाद, विशाल कुमार, राजेंद्रनाथ चौधरी, आरपी सिंह, चंद्रेश्वर सिंह, राकेश रोशन, झलकू महतो, राजकुमार प्रामाणिक, रसिक तांती, विकास कुमार, मुकेश सिन्हा, देवकी महतो, निशा शर्मा, मंजू देवी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles