बिरसा भूमि लाइव
गुमला : नशीली दवा के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना पर गुमला थाना की पुलिस ने टोटो में छापामारी की और टोटो के कुरैशी मुहल्ला निवासी अजमल अंसारी के घर से 130 बोतल ओनरेक्स कफ सिरप और 288 पीस वीनस पासमो टैबलेट बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।
प्रेस कांफ्रेंस में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि टोटो निवासी मुस्तफा आलम उर्फ राजन रांची और लोहरदगा में रहता है और नशीली दवा का कारोबार करता है। मुस्तफा ही नशीली दवा लाकर अजमल अंसारी को दिया था। छापामारी में नशीली दवा बरामद कर लिया गया लेकिन कारोबारी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। बरामद नशीली दवा की जांच के बाद अजमल अंसारी और मुस्तफा आलम के नाम गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। एसपी ने कहा कि फरार अभियुक्तों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी।