बिरसा भूमि लाइव
गुमला: रविवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी (भा०प्र० से०) के हाथों अन्तर्राजीय प्रवासी मजदूरों को सर्वेक्षण एवं पुनर्वास योजना अन्तर्गत प्रवासी श्रमिक स्व० सिमोन केरकेट्टा, पिता स्व० बेने केरकेट्टा, ग्राम- कुसुम्बाहा, पोस्ट- भरनों, थाना- भरनों, जिला-गुमला झारखण्ड का हैदराबाद में सड़क दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात मृत शरीर को पैतृक स्थान पर लाने हेतु उनके आश्रित भाभी बेरोनिका केरकेट्टा को तत्कालिक सहायता राशि के रूप में 50,000 (पचास हजार रूपया) का चेक सौंपा गया।
श्रम अधीक्षक द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व० सिमोन केरकेट्टा की मृत्यु सड़क दुर्घटना में 12 अगस्त 2023 को हैदराबाद में हो गई थी। मृत्यु के पश्चात उनके बड़े भाई कमल केरकेट्टा को श्रम विभाग एवं उपायुक्त के द्वारा अपने भाई स्व० सिमोन केरकेट्टा का शव पैतृक निवास स्थान पर लाने हेतु आवेदन दिया गया था।
जिस पर उपायुक्त द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए श्रम अधीक्षक, गुमला एवं अंचल अधिकारी, भरनो को राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए मृतक प्रवासी श्रमिक के शव को पैतृक निवास स्थान कुसुम्बाहा, भरनो, गुमला लाने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद श्रम अधीक्षक द्वारा राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष राँची की स्टेट लीड शिखा लकड़ा को अग्रेतर कार्रवाई हेतु अनुरोध किया गया। इसके बाद स्टेट लीड शिखा लकड़ा द्वारा MIGRANT ASSISTANCE AND INFORMATION NETWORK (MAIN) संस्था के सहयोग से प्रवासी श्रमिक के शव को उनके पैतृक स्थान में पहुँचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई एवं सहायता प्रदान की गई।