बिरसा भूमि लाइव
गुमला : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के द्वारा जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए सभी माध्यमिक/ उच्चतर माध्यमिक और इंटर महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्राचार्य की जवाबदेही तय करते हुए ” शिक्षा कर भेंट ” (गिफ्ट ऑफ एडुकेशन) के नाम से एक नई गतिविधि शुरू की गई है तथा दिनांक 06 सितम्बर 2023 को जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी नामित किये गए पदाधिकारी को इसपर चर्चा के लिए बुलाया गया है।
उपायुक्त स्वयं एस एस प्लस टू विद्यालय गुमला को देखेंगे तथा उप विकास आयुक्त गुमला एसएस बालिका विद्यालय गुमला के लिए नामित हैं। जिले के 110 विद्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों को टैग करते हुए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखण्ड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की जवाबदेही दी गई है।
जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी यथा वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आइटीडीए, सीआरपीएफ के वरिष्ठ पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अवर निबन्धक, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, विभिन्न थानों से पुलिस निरीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी आदि को आगामी वार्षिक माध्यमिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के बेहतर परीक्षाफल हेतु जिले के 110 माध्यमिक / उच्चतर माध्यमिक/ इंटर महाविद्यालय के साथ एक एक वरीय पदाधिकारी को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी गुमला के आदेश संख्या 980, दिनांक 01 सितम्बर 2023 द्वारा नामित करते हुए सम्बद्ध किया गया है ।
सम्बन्धित सभी सम्बद्ध पदाधिकारी अपने नामित स्कूल में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षाफल के लिए कार्य करेंगे तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर सितम्बर 2023 से जनवरी 2024 तक विषयवार मॉडल प्रश्नपत्रों के माध्यम से साप्ताहिक तैयारी तथा प्रत्येक माह मॉक टेस्ट आयोजित करवाएंगे ताकि शत प्रतिशत परीक्षाफल हासिल हो ।
अगले वर्ष मैट्रिक/इंटर की परीक्षा में जिन पदाधिकारियों के साथ सम्बद्ध स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत होगा उनके नामित पदाधिकारी को सम्मानित/ पुरस्कृत किया जाएगा।