गुमला : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक का किया गया आयोजन

बिरसा भूमि लाइव
  • जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जायेगा सम्मानित : उपायुक्त
  • स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
गुमला : मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी कर्ण सत्यार्थी  की अध्यक्षता मेें सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए जिले में स्वतंत्रता दिवस को मनाए जाने को लेकर बैठक का अयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व मुख्य कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ हीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन हेतु झंडोतोलन का समय, परेड में शामिल होने वाले विभिन्न टुकड़ियों के पूर्वाभ्यास, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास एवं मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अन्य कार्यक्रमों को संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा स्वतंत्रता दिवस की विभिन्न तैयारियों के अलावा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न कार्यों के आयोजन करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
साथ हीं उपायुक्त ने अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के अलावा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के अलावा वीर शहीदों एवं महान स्वतंत्रा सेनानियों के प्रतिमा की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले मेें विभिन्न क्षेत्रों (शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्तदान आदि) में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावे उपायुक्त ने बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य समारोह स्थल के मैदान को सुसज्जित करने के अलावा मुख्य समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। साथ हीं उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सभी कार्यो को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
मौके पर उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम बकारिब, उप विकास आयुक्त हेमंत सती, एसडीओ सदर रवि जैन, जिला योजना सह परिवहन पदाधिकारी विजय बिरुआ, प्रभारी अधिकारी गोपनीय शाखा, कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, सदस्य व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles