बिरसा भूमि लाइव
रांची : भारत निर्वाचन आयोग ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है। झारखंड के डुमरी सहित सात जिलों में उपचुनाव को लेकर घोषणा की है। इसके तहत डुमरी विधानसभा में पांच सितंबर, 2023 को वोटिंग की घोषणा की है। 5 सितंबर को उपचुनाव होगी और 8 सितंबर को काउंटिंग।
उपचुनाव के लिए 10 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होगा। नॉमिनेशन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है। 18 अगस्त को स्क्रूटनी होगी। 21 अगस्त तक नॉमिनेशन वापस लेने की तारीख रखी गई है। बता दें कि जगरनाथ महतो की मृत्यु से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हुई है।