बिरसा भूमि लाइव
गुमला : समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त, एसडीओ सदर, अपर समाहर्ता, परियोजना निदेशक आईटीडीए समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वार सितंबर माह में जिले के विकास कार्यों में बेहतर गति देने एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने में बेहतर कार्य करने वाले 5 अधिकारी एवं कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि आगे भी निरंतर बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मी सम्मान एवं प्रशंसा के अधिकारी होंगे।
बैठक में समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने “सिकछा कर भेंट” गतिविधि के तहत सभी अधिकारी एवं कर्मियों के विद्यालय भ्रमण से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को टैग किए गए विद्यालयों से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालयों के शिक्षा स्तर को बेहतर करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को नियमित टेस्ट लिया जाए इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। शनिवार को आयोजित टेस्ट में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो इसका भी अवलोकन करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने पीएचईडी विभाग को सभी ग्रामों में निर्माण किए जा रहे सोकपिट के कार्यों को 15 नवंबर से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त ने सभी आवास निर्माण कार्यों को भी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के आस पास तंबाकू दुकान संचालित न हो इसका सभी बीडीओ एवं सीओ द्वारा सुनिश्चित किया जाए।
पथ निर्माण प्रमंडल गुमला को भू अर्जन से संबंधित मामलों का निस्पादन अविलंब करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को राज्य पथ प्रमंडल विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए जर्जर सड़कों की मरम्मती करवाने का निर्देश दिया गया। स्पेशल डिवीजन द्वारा बनाए गए भवनों में सीपेज एवं पीसीसी की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा क्रमवार सभी विभागों के योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए गए लक्ष्य के विरूद्ध क्या उपलब्धि रही इसकी जानकारी ली गई। उन्होने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी सुयोग्य लाभुकों तक ससमय पहुंचे इसे सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी विभागों के बीच आपसी सहभागिता को लेकर भी परिचर्चा की उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सभी योजनाओं को सफल रूप देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा सभी बीडीओ एवं सीओ को सभी पंचायतों को सशक्त एवं क्रियाशील करने का निदेश दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिले के शत प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु टारगेट दिया जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने की बात कही।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार की जितनी भी महत्वाकांक्षी योजनायें हैं उसका लाभ सभी सुयोग्य तक पहुंचे, आदिम जनजाति परिवारों को लक्षित कर सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रमुख योजनाओं से एक भी सुयोग्य लाभुक वंचित नहीं रहें, योजनाओं का लाभ आंकड़ों में नहीं बल्कि धरातल पर दिखनी चाहिए।
पशुधन विकास योजना के तहत 2022-23 के विरुद्ध दिया गए लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का चयन कर उन्हें योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया गया।वहीं कृषि विभाग को सुखाड़ की सांभावी स्थिति को देखते हुए तैयारी करने को कहा तथा किसानों को वकलपील खेती के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। सभी किसानों को सुखाड़ राहत योजना, झारखंड राज्य फसल राहत योजना एवं अन्य सरकार की कृषि संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक में शिक्षा, सहकारिता एवं संबद्ध विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पीएचडी, योजना, तथा अन्य सभी विभागीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।