गुमला : उपायुक्त ने निर्माण कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का दिया निर्देश

बिरसा भूमि लाइव

डीएमएफटी एवं एससीए मद अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की हुई समीक्षा

गुमला: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में डीएमएफटी एवं एससीए की राशि से जिले में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने डीएमएफटी एवं एससीए की राशि से किये जा रहे छात्रावास भवन जीर्णोद्धार कार्य, पीसीसी पथ निर्माण, पुलिया निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र निर्माण, तालाब एवं जलाशय जीर्णोद्धार, आंगनवाड़ी केंद्रों निर्माण, विभिन्न सरकारी भवनों के जीर्णोधार इत्यादि कार्य की समीक्षा कर निर्माण कार्य को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही नए योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

इस दौरान उक्त मद से बिजली कनेक्शन संबंधित कार्यों की भी समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी योजनाओं को निर्धारित तिथि के अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि बाद में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

उपायुक्त ने पोटो हो खेल मैदान, नव निर्मित पुस्तकालयों आदि के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की, पंचायत स्तर के पुस्तकालय निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया।

संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को किसी भी गांव में निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व ग्राम सभा का आयोजन करने की बात कही।इस दौरान उन्होने सदर अस्पतालका के भवनों की भी मरम्मती करने का भी निर्देश दिया।बैठक के दौरान नए प्रस्तावों पर भी चर्चा करते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से डीएफओ, उप विकास आयुक्त, जिला योजना सह जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, प्रशासी अधिकारी के अलावा सभी एडीएफ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति रही।

 

 

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles