बिरसा भूमि लाइव
रांची : डोरंडा पुलिस ने बीएसएनएल में नौकरी लगाने के नाम पर अभियान सिंह राठौर उर्फ चंदन गुप्ता उर्फ सरफराज खां को देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अभियान सिंह राठौर उर्फ चंदन गुप्ता उर्फ सरफराज खां बताया गया है। डोरंडा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने शनिवार को बताया कि डोरंडा थाने में वर्ष 2018 में बीएसएनएल में नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से ठगी किया था।
इस संबंध में दीप्ति कच्छप ने दो लाख ठगी करने का मामला दर्ज कराया था।