बिरसा भूमि लाइव
रांची : रांची के चुटिया स्थित कार्यालय में बुधवार को क्रीड़ा भारती रांची महानगर की बैठक हुई। बैठक का संचालन क्रीड़ा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष मुनचुन राय और रांची महानगर के अध्यक्ष रवि मुंडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 29 अगस्त को खेल दिवस के कार्यक्रमों की चर्चा की गई।
मुनचुन राय ने कहा कि खेल दिवस पर तीन सितंबर को ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन होगा। यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर होगी। इसमें 12 से 25 वर्ष के परीक्षार्थी भाग ले सकते हैं। यह परीक्षा आधे घंटे की होगी। परीक्षा में प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार, तृतीय पुरस्कार 25 हजार और चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार की होगी। परीक्षार्थी क्रीड़ा भारती के वेबसाइट में दिए गए लिंक पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फार्म का शुल्क मात्र 20 रुपये रखा गया है।
महानगर अध्यक्ष रवि मुंडा ने कहा कि 29 अगस्त खेल दिवस पर बरियातू स्थित डीआईजी ग्राउंड में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसमें चार टीम में भाग लेंगे। प्रथम पुरस्कार 11 हजार और द्वितीय पुरस्कार सात हजार रखा गया है।